HomeGoogle PayHow to Add Multiple Bank Accounts on G-Pay (Google Pay)

How to Add Multiple Bank Accounts on G-Pay (Google Pay)

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Google Pay में multiple bank account को add कर सकते हैं “How to Add Multiple Bank Accounts on G-Pay (Google Pay) in Android

आजकल आप देख ही रहे होंगे की बहुत से Money transfer app बन चुके है इसी तरह Google ने भी अपना एक app लांच किया था जिसका नाम Google Tez रखा गया था लेकिन अब Google Tez का नाम change करके Google pay कर दिया गया है. 

Add Multiple Bank Accounts on G-Pay (Google Pay)

Google pay भी एक Money transfer करने वाली application है. गूगल pay को सबसे ज्यादा use किया जाता है क्योकि ये app Google के द्वारा ही बनाया गया है इसीलिए ये बहुत ज्यादा भरोसे मंद है. google pay के द्वारा आप किसी भी type की Digital लेनदेन कर सकते है. Google pay का आप जब भी use करते है तो Google आपको इसमें कई type के reward भी देता है.

जब आप Google pay में account बनाते है तो जिस number से आप account बनाते है उस number से आपके बहुत से और बैंक account भी हो सकते है. तो ऐसे में आपके मन में सवाल आता होगा की क्या आप Google pay में multiple बैंक account को add कर सकते है. तो आज हम इसका जवाब आपके लिए लेकर आये है हा Google pay में हम multiple account को add कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ Simple से Steps को follow करना होगा.

how to add another bank account in google pay

  1. Open G-Pay

    सबसे पहले आपको Google pay app को open करना है.

  2. Profile

    अब आपको Profile में click करना है.

  3. Bank accounts

    Click Bank accounts.

  4. Add Bank accounts

    इसके बाद Add Bank accounts में click करना है.

  5. Bank list

    आपके सामने अब बहुत से बैंक account की list आएगी. जिस भी बैंक account को अप select करना चाहते है उसमे click कर ले.

  6. Verify your number

    आपसे अब आपके number को Verify करने को कहा जायेगा. जिसके लिए आपको Continue में click करना है.

  7. Send SMS

    इसके बाद आपके number पर एक SMS भेजा जायेगा. जिसको आपको verify करना है और इसके बाद आपका बैंक account add हो जायेगा.

आशा करती हु की आज की Post How to Add Multiple Bank Accounts on G-Pay (Google Pay) in Android आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Google pay से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Use Google Pay (GPay) App in Hindi (Create Account,Transfer Money) और कमायें पैसे भी (₹)

How to Delete Reddit Account Permanently

Delete WhatsApp Group?

How to Deactivate Facebook Account in Android?

Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

Flipkart order history delete कैसे करे?

Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version