HomeAxis Bank Mobile BankingHow to Change UPI Pin in Google Pay App

How to Change UPI Pin in Google Pay App

नमस्कार दोस्तों , अगर आप Google Pay Application का इस्तेमाल करते हैं और आप अपना UPI पिन भूल गए हैं या फिर आप अपना पिन चेंज करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आजके इस Post के माध्यम से मैं आपको एक सरल तरीके से अपना Google Pay में Linked बैंक account का upi पिन Change करने का पूरा process बताने वाला हु तो पोस्ट को अंत तक पढ़ें या फिर नीचे दिए हुए विडियो को देखें :-

क्या किसी भी बैंक Account का UPI Pin Change कर सकते हैं ?

जी हाँ अगर आपने अपने Google Pay App में कोई भी बैंक account add किया हो और आप उसका UPI Pin भूल गए हैं या आप अपना upi Pin Security के लिहाज से Change करना चाहते हैं तो आप अपने बैंक Account का UPI PIN Google Pay App से ही Change (बदल) कर सकते हैं .

Do I Need ATM / Debit Card To Change My UPI PIN

जी हाँ अगर आप Google pay या किसी भी UPI APP का इस्तेमाल करके अपना UPI Pin Change करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास आपके बैंक account से Issued Atm ? Debit Card होना जरूरी हैं तभी आप अपना UPI Pin चेंज कर सकते हैं

Steps to Change UPI Pin In Google Pay App

Time needed: 2 minutes

Google Pay Application में अपना upi pin Change करने केलिए इन Steps को Follow करें :-

  1. Open Google Pay App & Login to your Account

    गूगल पे App Launch (Open) कर लें.

  2. Tap on Your Picture (Top Right Corner)

    फिर आप अपनी Profile Picture पर Tap करें

  3. Select your Bank Account

    फिर आपको वो सभी बैंक account की list देखने को मिलेंगी जो आपने Google Pay App में Add किये होंगे उनमें से उस बैंक Account को Select कर लें जिसका UPI Pin Aap Change करना चाहते हैं , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-
    Change UPI Pin in google Pay

  4. UPI PIN बदलने (Change करने ) के 2 Case बनते हैं Change UPI PIN :-

    Case1.) Change UPI PIN :- अगर आपको अपना UPI Pin याद है और आप उसे Change करना चाहते हैं तो आप Change UPI Pin को Select करें (नोट :- इसमें आपको Atm / Debit Card की जरुरत नहीं है आप OLD UPI PIN से ही इसे Change कर सकते हैं .) ,जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-

  5. UPI PIN बदलने (Change करने ) के 2 Case बनते हैं Forgot UPI PIN :-

    Case 2 .) Forgot UPI PIN :- अगर आपको आपका UPI Pin याद नहीं हैं तो आप Forget UPI PIN को Select करें (नोट :- इसमें आपको Atm / Debit Card की जरुरत है आप अपना Debit Card तैयार रखें ) जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-

  6. फिर दोनों Case को आगे बढ़ाये और अपना नया UPI PIN बना लें .

    जैसे ही आप अपना नया UPI Pin बना लेते हैं तो आपके पास एक message आये UPI PIN Updated का और आपका UPI pin Change होजायेगा .

How to Change / Reset UPIi PIN in Google Pay | (Forgot) | GPay का UPI Pin कैसे चेंज करें ? 🔑 तुरंत Video:-

सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version