नमस्कार दोस्तों, अगर आप Google Map में अपना घर , कोई दूकान , Hotel , मंदिर (धार्मिक स्थल) , स्कूल , बस स्टेशन , रिक्शा स्टैंड , Taxi Stand , mall , स्थान (Places) इत्यादि को GoogleMap में Public केलिए जोड़ना (Add) करना कहते हैं तो फिर इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें या नीचे दिए विडियो को देख कर आप इन सभी Locations को आसानी से Add कर सकते हैं .
और फिर अगर कोई Google या Google Map में उस स्थान को ढूँढता है तो वो उस Location तक Google map को follow करके पहुँच सकते हैं .
इन 2 तरीको से आप किसी भी Business / दूकान / घर/ मंदिर / Hotel /etc को Google Map में Add कर सकते हैं :-
Table of Contents
तरीका 1.) अगर आप उस Business (Place) के मालिकन हैं और अपना Business बढ़ाना चाहते हैं :-
जब आप अपने Business (दूकान) को गूगल में add करते हैं तो गूगल आपकी help करता है आपके Business की Reach को बढ़ने में, जब कोई User Google (Search Engine) या Google Map में आपके बिज़नस या आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली Services को search करता हैं तो गूगल आपकी Business Profile को As a रिजल्ट दिखता है ताकि interested लोग आपसे contact कर पाएं .
Note :- अगर आप उस Business के owner हैं तो आप Google की Google My Business App का इस्तेमाल करके अपनेBusiness को Google Map में Add कर सकते हैं और इसी GMB App से आप अपने उस Business Profile को Manage कर सकते हैं (जैसे :- Add / Remove services , Set Opening and Closing Day and time , Offers , Add Business Photos , etc)
तरीका 2.) अगर आप किसी Business (Place) को Phyically जानते हैं लकिन Own नहीं करते और वो जगह Google Map में पहले से Added ना हो :-
Steps to Add Business / दूकान / घर/ मंदिर / Hotel /etc on Google Map using Google Map App
Time needed: 2 minutes
Google Map में अगर आप कोई location add करते हैं तो आप google map की और गूगल map के users की help करते हैं उस सही / सत्यापित business तक users को पहुँचने में और गूगल map को और अधिक accurate बनाने में क्यूंकि Google map users के द्वारा ही update और velidate किया जाता हैं
- Open Google Map App on your Mobile Phone (सबसे पहले Google map को launch करें )
और फिर आपको Bottom (नीचे) Menue में +Contribute का Option देखने को मिलेगा उसे Select कर लें , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-
- Select Add Place from Action Menu
फिर आपको Add Place के Option को Select करना हैं जैसा उपर फोटो में दिखाया गया हैं .
- फिर आपको 2 option मिलते हैं 1.) Is This Your Business 2.) Add Place you Know About
दोस्तों जिस Place को आप add करना चाहते हैं , अगर वो आपका अपना Business है जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं तो आप 1.) Is This Your Business को select करके आगे बढें .
और अगर वो Business/Place आपका नहीं है लकिन आप उसे जानते हैं और उसके बारे में map में कोई information नहीं है तो आप उस Business की Information जैसे :- Name, Category , Location (Address) , Phone Number , Website , Working Hours , Opening Date , और उस Business की Phots को Google Map में Public केलिए Add कर सकते as Shown in Image Below :-
- Hit Next Icon as Shown in Image Above
फिर आपको Next Button को select करना है और Google को Submit कर देना हैं जैसा उपर फोटो में top right corner में दिखाया गया हैं .
- Wait For Approval from Google
फिर आपको तब तक इंतज़ार करना हैं जब तक Google उस Business / House/ store को Approve नहीं कर देता ,और अगर आपको उसका status जानना है तो नीचे दिए हुए steps को follow करके ये जान सकते हैं की गूगल द्वारा उसे Add किया गया हैं या नहीं . और अगर Add होजाता हैं तो आपके पास एक ईमेल आएगा Approval का और फिर वो Update Public केलिए उपलब्ध हो जायेगा .
Steps on How to Check Your Contribution (Edits) on Google map ?
Step 1 .) Google Map App को Launch करेंअपने मोबाइल में (Launch Google Map on your Mobile Phone)
Step 2.) अपनी Profile Picture को Select करें (Tap on your profile picture (Top Right))
Step3.) फिर Your Profile option को select कर लें जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-
Step 4.) फिर आपको नीचे तक Scroll करना है और Bottom में आपको Option मिलेगा Edits के नाम से उसे select कर लें as shown in image below.
Step 5.) फिर आपको आपके द्वारा Google Map को Submit किये गए सभी Contribution की list देखने को मिलेगी जिसमे Approved और Not Applied Edits आपको देखने को मिल जायेंगे shown in image below.
Google Map में Location Edits Approve क्योँ नहीं होते (कारण)?
1.) अगर आपने Proper Building , Complex , Area , Data Select नहीं किया .
2.) अगर Business नया नया खुला हैं (1-2 दिन पहले).
3.) अगर फोटो Upload नहीं किया तो भी chances कम रहते हैं .
4.) अगर आपने Local Guide Policy को Violate किया .
5.) अगर Address की Duplicacy होरही हो .
6 .) etc
Tips for Fast Approval of Your Contribution on Map while Adding Places are :-
1.) Business / Place का नाम बिलकुल सही डालना हैं .
2.) Business / Place की Category सही Select करनी हैं .
3.) Business / Place की Location Accurate रखनी हैं (Helpful Tip :- जिस Business / Place को add कर रहे हैं अगर उसकी physical location में जाकर Add करेंगे तो जल्दी Approve होगा (Current location का use करके )).
4.) Business / Place का Phone Number जरूर Add करें.
5.) Website , Business Page , social media Profile है तो उसे जरूर add करें .
6.) Opening Date अवस्य डालें.
7.) Most important :- अगर उस Business का front फोटो डाल सकें जिसमे उसका नाम अंकित हो तो उसे जरूर डालें .
Note :- अगर आप ये सभी Information बिलकुल सही सही डालेंगे तो आपका Business / Place जरूर Approveहोगा और Public केलिए Add होजायेगा .
Step By Step Video On How to add My Location in Google Map (Business / दूकान / घर/ मंदिर / Hotel /etc)
Request:- अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया या आपके काम आया तो नीचे कमेंट Box में Comment करके जरूर बताए और अगर आपके मन में Google Pay app से सम्बंधित कोई भी सवाल हैं तो आप वो भी कमेंट करके पूछ सकते हैं .
अगर आप Google Map को और अच्छे से सीखना और समझना चाहते हैं तो आप इन youtube videos को भी देख सकते हैं :-
How to View My Home/City in Google Map 3D View (Google Map 360° Street View of Your favorite Place)
How to Delete Location History on Google Maps | गूगल मैप से अपनी लोकेशन हिस्ट्री कैसे मिटायें तुरंत
How to View My Home/City in Google Map 3D View in Android (गूगल मैप में 3D View कैसे देखें ?)
📍 How To Add Your Home / office / Gym /etc Location In Google Maps | अपनी मनपसंद Location Add करें
How To Use Google My Maps | Own Custom Map On Google In Hindi/Urdu- (Must Watch)
How to See My Location History on Google Maps | अपनी या किसी और की Location History कैसे देखें ?
How to Add 360 Degree Photos of Your Home / City / Your favorite Place in google map Step By Step
मोबाइल से दिशा कैसे जाने ? | Mobile Se Disha Ka Pata Laise Lagaen ? | (Check Direction of House )🧭
मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।
Visit website
very helpful for us .you have clear the subject in Hindi. now goggle has approved street view in 10 metros in India. In the present scenario, this video is very useful.