HomeFlipkart AppHow to Change/ Reset Flipkart Password

How to Change/ Reset Flipkart Password

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे अगर आप अपने Flipkart का password को reset या change करना चाहते है तो कैसे कर सकते हैं “How to Change/ Reset Flipkart Password”

अगर आप लोग अपने Phone में Flipkart के app में login नही कर पा रहे है या फिर आप अपने Flipkart का password भूल चुके है तो और आप अपने Flipkart के password को recover करना चाहते है तो आज के इस article में हम आपको इसके बारे में Step by Step बतायेंगे.

Flipkart app में password को recover करने के 2 Case हो सकते हैं :

  1. Already Login in app
  2. Forget Password unable to login

आज हम आपको इन दोनों case के बारे में बतायेंगे, तो आइये शुरू करते हैं:

इन Post को भी पढ़ें

Amazon account को Permanently delete कैसे करें

How to Delete Myntra Purchase Order

Change / Reset Flipkart Password

आपको बता दें की दोनों cases में password को recover करने की process same ही है.

  1. Open Flipkart app

    सबसे पहले आपको Flipkart app को open करना है.

  2. Menu bar

    इसके बाद आपको menu bar(3 line) में click करना है.

  3. My account

    Click My account.

  4. Log in to check your account

    अब आपको अपने account में login करने के लिए check करना है.
    अगर आपने अपने account को Phone number से access किया है तो Phone number enter कीजिये.
    और अगर आपने Email से access किया है तो Email enter कीजिये.
    इसके बाद आपको send OTP में click कर देना है.
    flipkart-password-change

  5. Verify

    अब आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा.
    अगर आपका OTP खुद ही enter नही हुआ है तो आप इसे खुद से enter कर लीजिये.
    OTP Enter करते ही ये आपको आपके main account में पहुचा देगा.

  6. Account Settings

    इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर Account Settings में click करना है.
    How to Change Flipkart Password

  7. Change password

    Click Change password.

  8. New password

    अब आप जो भी नया password रखना चाहते है उसे New password में enter कर दें.
    Retype password में उस password को दुबारा से enter कर दें.
    इसके बाद जो भी mobile number आपने register किया होगा उसमे OTP आएगा उस OTP को fill करके आपको save में click कर देना है.
    flipkart new password

Conclusion

आशा करती हु आज की Post How to Change/ Reset Flipkart Password आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Flipkart से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Add Password Window 10: Window 10 में Password कैसे लगायें

Window Defender Disable: Windows defender को window 10 में कैसे Disable/Off करें

How to make Window 10 Bootable Pendrive?

My Computer icon: Windows 10 में My Computer icon desktop में कैसे show करें

Bluetooth Connect: windows 10 में Bluetooth कैसे connect करें

Set Date & Time: Windows 10 में Date & Time कैसे set करें

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

24 COMMENTS

  1. I don’t remember my password and can’t login with otp and when i will call the customer care they says go to the browser and then reset your password but i was tried everything but my password not recovered

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular