क्या, आप अपने Android Mobile का इस्तेमाल करते हुए Facebook से किसी भी विडियो को बिना किसी Software / App के अपने Mobile की Gallery में Download करना चाहते हैं ?
तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं क्यूंकि आजके इस Post / Video के माध्यम से मैं आपके इस सवाल (How to download facebook videos on android) का जवाब देने वाला हूँ .
इसे भी पढ़ें :- फेसबुक स्टोरी कैसे डाउनलोड करें | With Music |(How To Download Facebook Story with Music)
बिना किसी ऐप के फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड करें? :-
Time needed: 2 minutes
Steps on How to download facebook videos on android
- Open & Play the Video (full screen) you want to Download from Facebook
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल में उस Facebook विडियो को खोलना और Fullscreen में play करना है जिसे आप download करना चाहते हैं , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
- Now Tap 3 Dot (…) Option Shown On The Corner Of The Video Player
फिर आपको 3 Dot (…) मिलेंगे आपने उनको select करना है और फिर आपको Copy Link का Option मिलेगा उसको Select कर लें , (नोट:- कहने का मतलब है की आप उस विडियो का लिंक copy कर लें ) जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
- Now you need to Open your browser (chrome/mozilla /etc) and open a website Called FDown.net (https://fdown.net/)
फिर आपको अपने मोबाइल में कोई भी Browser को खोलना है और उसके Address bar में बिना Spase दिए Type करना है fdown.net और इसे खोल लेना है .
और फिर आपको इसमें एक Text Box मिलेगा जिसमे आपको फेसबुक से विडियो के Copy किये हुए लिंक को Paste करना है, और Download के Button को Press (Tap) करना है , जैसा आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं :- - Now It will fatch the Video from Facebook server and will Give You 2 Options . 1.) Download Video In Normal (SD) Quality 2.) Download Video In HD Quality
फिर ये website फेसबुक से server से विडियो को fatch करके लाएगी और आपको 2 Option देगी 1.) Download Video In Normal Quality 2.) Download Video In HD Quality.
तो फिर आपको Facebook Video को जिस भी Quality में Download करना है आप उस Option को Select कर लेंगे , और फिर आपका Video Mobile की Gallery में Download होजायेगा और आपको Details का Option दिखेगा जिस से आप उसकी details देख सकते हैं :- जैसा आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं :-
How to download facebook video ? | Facebook Se Video Kaise Download Kare ? मोबाइल की Gallery में Step By Step Video:-
Conclusion :- तो आपने इस पोस्ट / विडियो के माध्यम से जाना मोबाइल में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें . तो अगर आपको ये पोस्ट / विडियो पसंद आया और आपके काम आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा share करें और नीचे कमेंट करके जरूर बताएं की आपका Facebook विडियो Mobile में download हुआ या नहीं .