HomeFacebookHow to Recover Facebook Deleted Messages

How to Recover Facebook Deleted Messages

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Facebook के delete messages को recover कर सकते है. कभी कभी Users के लिए ये जानना जरुरी हो जाता है की face book या messenger में delete message को कैसे recover करें. तो आज की post में हम आपको यही बतायेंगे “How to Recover Facebook Deleted Messages”.

Restore All Deleted Messages

आप जानते ही होंगे की आजकल WhatsApp और Facebook users की संख्या कितनी ज्यादा हो गयी है. इसीलिए users की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Facebook और WhatsApp कंपनी अपने Product में नये नये features add करते रहता है. जैसे आपसे ना चाहते हुए भी कभी Facebook के message delete हो गये हो या फिर आपने कुछ message खुद ही delete कर दिए हो. अब ऐसे में आपको उन messages की जरुरत कभी भी पड़ सकती है. इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए face book ने एक feature Download Your Information करके भी बनाया है. यानि की इस feature के द्वारा आप Facebook या messenger से delete हुए messages, photo, video को recover कर सकते है.

Chat History Restore Without third party app

हम जो आज method बताने जा रहे है इस method में आप बिना किसी third party app का use किये बिना ही आप अपनी chat history को restore कर सकते है. Facebook के message को recover करने के लिए (Recover Facebook Deleted Messages) हमे इसमें किसी दुसरे app को install नही करना पड़ता बल्कि इसके लिए हमे Facebook में ही एक option दिया जाता है. लेकिन इसके लिए आपको कुछ simple से steps को follow करना होगा. आप Facebook में जो जो activity करते है आप उन सब के data को store करके रख सकते है चाहे आपने उस data को delete किया हो या नही किया हो.

Recover Deleted Messages on Messenger (2021)

इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Simple से Steps को follow करना होगा.

  1. Open Facebook app

    सबसे पहले Facebook app को open करना होगा.

  2. Menu bar

    अब आपको 3 line में click करना है.

  3. Setting & Privacy

    पहले आपको Setting & Privacy में click करना है और फिर आपको Setting में click करना है.
    Restore Chat History Without Backup 2021

  4. Download Your Information

    आपको अब पहले नीचे की और scroll करना है और फिर Download Your Information में click कर देना है.
    How to Recover Deleted Messages on Messenger (2021)

  5. Deselect all

    इसमें आपकी सारी activity by default select हुई होती है पहले आपको Deselect all में click करना है और फिर आप जिस जिस data को download करना चाहते है उसमे tick कर ले.

  6. Date range, format, Media quality

    Date range- इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर Date range में वो date select कर लेनी है जहा से आप अपना data download करना चाहते है. या फिर आप All of My data भी select कर सकते है.
    format- यानि की आप किस फॉर्मेट में data download करना चाहते है उसे select करे.
    Media quality- यहाँ से आपको आपकी media की quality कैसे होनी चाहिए ये select करना है.
    और लास्ट में आपको CREATE FILE में click कर देना है.
    Recover All Deleted Messages on Messenger

  7. Sending your request

    अब आपकी request send हो जाएगी. और फिर जिस time के according आपका data है उतना time आपकी data को create होने में लगेगा. अगर आपने सिर्फ एक दिन के data की range select की है तप आपका data जल्दी create हो जायेगा.

  8. Download

    download के option में आपको click करना है और फिर आपकी html फाइल download हो जाएगी. इसके बाद आप हर एक इन्सान के साथ आपकी individual Conversation को आप पड़ सकते है.
    Restore All Deleted Messages

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Delete LinkedIn Account Permanently

How to Delete Paytm Account Permanently in hindi ?

How to apply for Fastag using Paytm

Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

Set Homepage in Chrome Browser?

Enable Cookies in Chrome Browser?

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular