HomeFacebook AppDelete all Post Facebook App(FB Users अब एक साथ delete कर सकते...

Delete all Post Facebook App(FB Users अब एक साथ delete कर सकते हैं कई Post ऐसे use करे Feature)

Friends आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Facebook की सारी पोस्ट को एक साथ delete कैसे कर सकते हैं “Delete all Post Facebook App(FB Users अब एक साथ delete कर सकते हैं कई Post ऐसे use करे Feature)”

आप लोग जानते ही होंगे की Facebook से आपकी कोई भी activity छुपी नही है यानि कि facebook आपकी हर एक Activity को सहेज कर रखता है. जब से आपने Facebook में account बनाया है तब से अभी तक का सारा data Facebook के पास स्टोर रहता है. चाहे वो कोई Picture आपने post की हो या किसी Picture में आपको किसी ने tag किया हो, चाहे आपका birthday हो या आपने किस किस से facebook में chatting की और क्या chatting की है. एक तरह से देखा जाए तो facebook आपको आपके past की याद दिलाने के लिए उत्सुक रहता है. फेसबुक यह सुनिश्चित करता है कि आप किसी भी activity को कभी न भूलें

लेकिन जैसे जैसे technology बढती जा रही है उसी तरह उस data को delete करने के लिए भी नये नये feature facebook add करने लगा है. आज की post में हम आपको इसी प्रकार के facebook के एक feature के बारे में बतायेंगे. जिसकी help से आप जिस year, date की post को आप delete करना चाहते है आसानी से कर सकते हैं.

आज हम आपको Facebook app की help से बतायेंगे की आप किस तरह से facebook में किसी भी post को कैसे delete कर सकते हैं तो आइये शुरु करते हैं:

Delete all Post from Facebook App

इसके लिए आपको निचे दिए गये सारे steps को ध्यान से follow करना होगा.

  1. Open Facebook App

    सबसे पहले आपको Facebook App को open करना है.

  2. Profile

    Click Profile.
    इसके बाद आपको 3 dot में click करना है.

  3. Activity log

    अब आपको Activity log में click करना है.

  4. Filters

    Top left corner में Filter में click करना है.
    और फिर Categories में click करना है.

  5. Categories

    आपको अब बहुत सी Categories show होंगी उनमें से जिस भी Categories को आप delete करना चाहते है उसे select कर लें.

  6. Date

    इसके बाद फिर से आपको फ़िल्टर में click करना है और फिर date में click करना है.
    Start date में आपको वो date select करनी है जिस date से आप post को delete करना चाहते है.
    End date में आपको वो date select करनी है जिस date तक आप post को delete करना चाहते है.
    इसके बाद आपकी done में click करना है और फिर आपकी post delete हो जाएगी.

Conclusion

आशा करती हु आज की Post Delete all Post Facebook App(FB Users अब एक साथ delete कर सकते हैं कई Post ऐसे use करे Feature) समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Facebook से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Facebook account deactivate कैसे करे

Facebook account Permanently delete kaise kre

Add Custom Thumbnail on Facebook Video

Unblock Someone on Facebook App

How to use Facebook face recognition

How to Recover Facebook Deleted Messages

Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version