नमस्कार दोस्तों , अगर आपने अपना Covid-19 vaccine केलिए appointment लेकर या vaccination center जाकर अपना Corona Vaccine ले लिया हैं और फिर आपने अपना Vaccination Certificate Download किया हैं , लकिन आपको अपने vaccine Certificate में कुछ कमी या गड़बड़ी नजर आई हैं और आप अपने Vaccine Certificate में सुधार करना चाहते हैं Online तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आजके इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की अगर आपको अपने vaccine certificate में सुधार (changes / edits) करने हैं तो आप उसे online कैसे edit कर सकते हैं , तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें , और नीचे दिए हुए विडियो को देख कर आप भी अपने vaccine certificate को edit कर सकते हैं :- वैक्सीन सर्टिफिकेट में सुधार ऐसे करे :-
Question :- Covid Vaccine certificate में सुधार / Edit कहाँ से कर सकते हैं :-
Table of Contents
Answer :- Covid -19 Vaccine Certificate Edit / Correction केलिए अभी हमे सिर्फ एक ही portal मिलता हैं जो की हैं CoWIN Portal , इसी portal में आपको अपने vaccine certificate में सुधार करने का option मिलता है बाकि कही नहीं , तो अगर आपको भी अपने vaccine certificate में किसी प्रकार की कोई ERROR दिखती हैं और आप अपने certificate में किसी प्रकार का सुधार करवाना चाहते हैं , जैसे Name Change (Spelling Mistake), Age Change , Gender Change , etc तो इसी portal का इस्तेमाल कीजये यही से होगा .
Question :- Vaccine Certificate में सुधार करवाना क्योँ जरूरत हैं ?
Answer :- दोस्तों जैसा की आप जानते ही है की Vaccine Certificate एक बहोत ही महत्वपूर्ण Document बन गया है , जो ये सुनिश्चित करता है की आपने corona virus से अपने आप को सुरक्षित करने केलिए Vaccine लगवा ली हैं और अगर आप कही Travel करते हैं अपने देश में किसी राज्य से किसी दुसरे राज्य में या फिर Internationally तो वहां entry पाने केलिए आपको साबुत के तौर पर ये दिखाना होता है की आप corona virus से ग्रसित नहीं है (यानि covid टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट देनी होती हैं ) , या फिर आपने corona की vaccine लगवा ली है तो ये साबित करने केलिए आपको अपना vaccine certificate दिखाना होता हैं . और अगर उसमे आपके Id proof से अलग detail होगी तो आपको entry मिलने में परेशानी होसकती है .
Question :- क्या हम Cowin Website में अपना Mobile Number Change कर सकते हैं ?
जी हाँ आप Cowin Portal में अगर Mobile नंबर Change करना चाहते हैं तो आप इन Steps को Follow करके Cowin Portal में Mobile नंबर आसानी से Change कर सकते हैं :- How To Change Mobile Number in Cowin Steps
नोट :- आप अपने Vaccine Certificate में सिर्फ एक ही बार सुधार (Edit ) कर सकते हैं जो की irreversable होता है . i.e फिर उसे दोबारा बदला नहीं जा सकता हैं . तो जो भी सुधार आप कर रहे हैं उसे देख , सोच , समझ कर कीजये क्यूंकि फिर आपको सुधार का दूसरा मौका नहीं मिलेगा .
Question :- क्या हम अपने Family Memeber या Dost के Certificate में सुधार कर सकते हैं ?
Answer :- जी हाँ आप उन सभी लोगो के Vaccine Certificate में सुधार कर सकते हैं जिन्हें आपने अपने mobile नंबर से Cowin Portal में Add किया हुआ हो . मतलब की register किया हुआ हो .
Time needed: 2 minutes
चलो फिर अब सीख लेते हैं How to Edit Vaccine Certificate
- Open Cowin Website On your Mobile’s / PC’s Browser Click :- https://selfregistration.cowin.gov.in/
सबसे पहले आप अपने Browser में Cowin Portal खोल लें और फिर अपना Registered Mobile Number डाल कर Get Otp पर Click कर दें , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-
- फिर आपके registered mobile नंबर में एक OTP आएगा
उसे Enter करके आप Cowin Portal में Login होजाएंगे और अपने Dashboard में पहुँच जायेंगे .
- फिर आपको आपके Dashboard में Raise An Issue का Option मिलेगा
आप Raise An Issue के Option को Select कर लें , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-
- फिर आप Raise An Issue वाले पेज में पहुँच जायेंगे
और वहां से आपने correction in my certificate Regarding Name/Age/Gender/Photo ID का Option Select करना हैं , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-
- Fir आपको correction in vaccine certificate वाले पेज पर भेज दिया जायेगा और आपने Select a Member वाले Dropdown को select करना हैं और
उस Member को Select करना है जिसके Vaccine certificate में आप सुधार करना चाहते हैं और फिर नीचे दिए हुए Continue Button पर Click करना हैं , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-
- फिर आपको उस Member की Details देखने हो मिलेगी और आपने उस Option को Select करना है जिसे आप चेंज करना चाहते हैं उसके बगल में Change का icon मिलेगा उस पर click करें और जो आप नया सुधार करना चाहते हैं उसे कर लें
फिर आपको option मिलेगा Upload Photo Id का , अगर आपके द्वारा सुधार किया गया Field उस फोटो id में सही हैं जिसे आप upload करेंगे तो आपका Edit 48 Hours में होजायेगा , तो फिर नीचे दिए हुए Continue Button पर click कर दें , जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-
- फिर आपके पास एक message आएगा जी आपका सुधार (Correction) Submit होगया हैं ..
फिर आप 48 Hours के बाद अपने Vaccine Certificate को फिर से Download कर सकते हैं
वैक्सीन सर्टिफिकेट में सुधार कैसे करे ? Step By Step Video :-
आप Covid Vaccine और Corona Vaccine Certificate से सम्बंधित इन महत्वपूर्ण पोस्टो / विडियो को भी पढ़/ देख सकते हैं :-
1.) 💉 How to Register for Covid Vaccine in India | कोरोना वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्टर करें मोबाइल से ?💉
2.) 💉 How to Register for Covid Vaccine Second Dose in India | वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए रजिस्टर करें
3.) How to Download Covid Vaccine Certificate in Mobile | वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें 💉 📜
4.) Whatsapp Se Vaccine Certificate Kaise Download Karen | वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें 💉 📜
5.) 💉 📜 How to Verify Cowin Certificate Online | Covid Vaccine Certificate Verification असली या नकली?
6.) How to Cancel / Reschedule Covid Vaccine Appointment | वैक्सीन अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करे ? 💉 🚫
7.) वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें (3 तरीके ) (Cowin & Aarogya Setu & Whatsapp)
B,k