HomeCovid-19Covid Vaccine Certificate Download by Aadhaar Number

Covid Vaccine Certificate Download by Aadhaar Number

नमस्कार दोस्तों , अगर आपने अपना Corona Vaccine लगवा लिया हैं और आपने अभी तक अपना corona Vaccine Certificate Download नहीं किया हैं क्योँ की जब आपने अपना Corona Vaccine लगवाया था तब आपने फोटो id के तौर पर अपना आधार कार्ड दिया था और मोबाइल नंबर किसी और का था या फिर वो मोबाइल नंबर अब खो गया है या फिर बंद होगया है .और अब आप अपने Corona Vaccine Certificate को Download नहीं कर पारहे हैं , तो घबराने वाली कोई बात नहीं हैं क्यूंकि आजके इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की आप अपने corona vaccine certificate को बिना मोबाइल नंबर के अपने आधार कार्ड से कैसे Digital Locker का इस्तेमाल करते हुए अपने मोबाइल में download कर सकते हैं . तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें :- (Download Covid Vaccine Certificate by Aadhaar Number + Digital Locker ) :-

सबसे पहले तो आप ये जान लो की Vaccine Certificate (टीकाकरण प्रमाण पत्र) प्रदान करने के लिए कौन जिम्मेदार है?

भारत सरकार का Vaccination Program चलाने और उसे Manage करने वाला Portal COWIN.GOV.IN ये कहता हैं की जहाँ पर भी आप अपना Corona Vaccine लगवाते हैं उसी संसथान की ये जिम्मेदारी है की वो आपको vaccine लगाने के बाद आपको Certificate भी दें , फिर चाहे आपने अपनी vaccine सरकारी अस्पताल , आंगनबाड़ी , स्कूल, etc में Free में लगवाई हो या फिर किसी private Hospital से पैसो में लगवाई हो , जिसमे certificate देने की फीस included होती हैं . जैसा आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं :- 

Beneficiary Reference ID kya Hota Hain Or Kahan Se Milegi :-

नोट :- यहाँ पर मैं ये बात आपको इसलिए बता रहा हू क्योंकि जब हमे अपने corona Vaccine certificate बिना मोबाइल नंबर के सिर्फ आधार कार्ड से Digital Locker में Download करना होता हैं तो हमे Beneficiary Reference ID की जरुरत पड़ती हैं . और वो Beneficiary Reference ID आपको आपके Vaccination center से ही मिलेगी या फिर जो vaccine certificate आपको vaccine center से मिलता हैं उसमे आपको Beneficiary ID लिखी हुई मिलती हैं तो आप अपने vaccine center जाये और वहां से उनसे बोले की या तो मुझे मेरा vaccine certificate दे या फिर मुझे मेरा Beneficiary Reference ID दे दें .

Beneficiary Reference ID आपको आपके मोबाइलों में SMS के रूप में मिलेगी जब आप Cowin Portal में Register करते हैं और अपना अपॉइंटमेंट Book करते हैं , और आपके Vaccine Certificate में भी होती हैं और Cowin Portal में जब आप Login करते हैं तो भी आपको मिलती हैं जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-

Beneficiary Reference ID

Download Vaccine Certificate Without Mobile Number Using Digital Locker

दोस्तों Digital Locker से Vaccine Certificate Download करने में आपको vaccine लगते टाइम दिए हुए Mobile नंबर की जरुरत नहीं है , आपके पास सिर्फ आपका आधार कार्ड होना चाहए और आपके पास Beneficiary Reference ID होनी चाहए फिर आप Digi Locker का इस्तेमाल करके अपने Vaccine Certificate को आसानी से Download कर सकते हैं .

How To Download Covid Vaccine Certificate Without Mobile Number

  1. सबसे पहले आपको https://www.digilocker.gov.in/ की Official website में जाना हैं या Digital Locker App को अपने Mobile Phone में Install करके उसमे अपने आधार Card से Account बना कर Login करना हैं

Download Covid Vaccination Certificate by Aadhar & Digital Locker Step by Step Video:-

आप Covid Vaccine और Corona Vaccine Certificate से सम्बंधित इन महत्वपूर्ण पोस्टो / विडियो को भी पढ़/ देख सकते हैं :-

1.) 💉 How to Register for Covid Vaccine in India | कोरोना वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्टर करें मोबाइल से ?💉

2.) 💉 How to Register for Covid Vaccine Second Dose in India | वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए रजिस्टर करें

3.) How to Download Covid Vaccine Certificate in Mobile | वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें 💉 📜

4.) Whatsapp Se Vaccine Certificate Kaise Download Karen | वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें 💉 📜

5.) 💉 📜 How to Verify Cowin Certificate Online | Covid Vaccine Certificate Verification असली या नकली?

6.) How to Cancel / Reschedule Covid Vaccine Appointment | वैक्सीन अपॉइंटमेंट कैंसिल कैसे करे ? 💉 🚫

7.) वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें (3 तरीके ) (Cowin & Aarogya Setu & Whatsapp)

सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.

8 COMMENTS

  1. सर मेरा नाम नोहर मेरावी है । मुझे कोविड वैक्सीन लगवाते समय अज्ञात मोबाइल नंबर XXXXXX1826 दर्ज करवा दिया था । वह मोबाइल नंबर मुझे पता नहीं है और beneficiary reference id पता नहीं है । तो मै कैसे कोविड सर्टिफिकेट डाउनलोड करू । आधार नबर 696820591557 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version