HomeChrome BrowserHow To Make QR Code Using Chrome Browser In Mobile

How To Make QR Code Using Chrome Browser In Mobile

Friends आज हम आपको बतायेंगे की mobile की help से Google chrome browser का use करके आप किसी भी Website के लिए QR Code कैसे create कर सकते हैं “How To Make QR Code Using Chrome Browser In Mobile”

Chrome browser ने कुछ time पहले ही एक और नया feature पेश किया है. इसके द्वारा user किसी भी Website या Web page के link को QR Code के रूप में share कर सकेंगे. जिसे Smartphone के Camera से Decode किया जा सकेगा.

QR code Digitally चीजों को Share करने का अच्छा तरीका है. आजकल जब ज्यादातर Smartphone एक Inbuilt QR Code Scanner feature के साथ आते हैं, तो QR कोड के माध्यम से कुछ share करना एक अच्छा विचार है. इसके अलावा, यह Online चीजों को share करने का एक आसान तरीका है. QR कोड बनाने और share करने के लिए कई website और application online उपलब्ध हैं. यहां हम आपको बतायेंगे कि आप Google Chrome browser के द्वारा website या webpage के लिए QR Code कैसे बना सकते हैं.

Note- “Chrome browser का यह feature Chrome के Desktop और Android दोनों ही Version में उपलब्ध होगा.”

Create QR Code Using Chrome Browser

  1. Open Chrome browser

    सबसे पहले आपको chrome browser को open करना होगा.

  2. Open any Website URL

    जिस भी URL का आप QR कोड बनाना चाहते है उस URL को open कर लीजिये. फिर चाहे वो आपकी कोई Website हो, Facebook page हो, Instagram page ही क्यों ना हो.

  3. menu bar

    अब आपको 3 line में click करना है. और फिर share के option में click करना है.

  4. QR Code

    जैसे ही आप Share में click करेंगे आपके सामने एक option QR कोड करके, आपको उसमे click कर देना है.

  5. Download

    अब आपको QR code show हो जायेगा. अगर आप इस QR कोड का Screenshot लेना चाहते है तो ले सकते है और अगर आप इसे Download करना चाहते है तो download के option में जाकर download कर सकते है.

Note – इसी तरह आप Instagram, Facebook, YouTube Channel, YouTube Video, Twitter, और किसी भी Website का आप QR कोड generate कर सकते हैं.

नीचे दी गयी video के द्वारा आप और आसानी से समझ सकते हैं

आशा करती हु की आज की Post How To Make QR Code Using Chrome Browser In Mobile आपको समझ में आ गयी होगी. आपको ये post अच्छी लगी हो तो इस post को अपने friends को share करे. अगर आपको इस post से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें-

How to find aadhar card enrollment center nearby you ?

How To Change Name/ Surname in Aadhar Card Online in Hindi ?

E-Voter Id Card Online Download Step by Step Process|

Download Digital Voter id Card Online? 

मतदान दिवस(25 जनवरी) को लांच होगा Digital Voter card |

change Photo in Voter Id Card in Hindi?

प्लास्टिक आधार कार्ड (आधार पीवीसी) कैसे बनवाये?

Check Name in Voter List in Hindi?

Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version