Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपने Linkdin account को कैसे delete कर सकते है (How to Delete LinkedIn Account Permanently)
आप लोग ये तो जानते ही होंगे की आज के time में Social Media का use हर कोई करता है इसी तरह Linkdin भी एक Social Media Platform है. आप लोगो में से बहुत लोग Instagram, Facebook, WhatsApp का use तो करते होंगे लेकिन आप में से बहुत ही कम लोगो ने Linkdin का नाम सुना होगा. आज की इस Post में हम आपको Linkdin के account को delete कैसे करते है ये बतायेंगे (How to Delete Linkdin Account Permanently)
LinkedIn Kya Hai
“LinkedIn एक Professional Social Media Platform है.” linked In में Professional लोग अपने Experience, अपनी Skills Share करते है. linked IN में कोई भी अपनी profile बना सकता है चाहे वो Fresher हो या Experience.
अगर आप भी Professional work करते है तो आप Linkdin में अपनी Profile बना सकते है. इसकी help से आप ज्यादा से ज्यादा Professional लोगो से जुड़ सकते है. आपको दुनिया में क्या चल रहा है इसकी regular Update मिलता रहेगा. Linkdin में हर तरह की जॉब available है अगर आप जॉब करना चाहते है तो Linkdin में अपनी profile बनाकर Description में अपना Bio डाल सकते है. आप इसमें अपना Resume/CV भी Upload कर सकते है.
kaise kre Linkdin account delete
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.
- Open Linkdin app
सबसे पहले आपको अपने Linkdin account को open करना है.
- login your account
अब आपको अपने link din के account में Login करना है.
- Profile
इसके बाद आपको अपनी Profile में click करना है.
- Setting and Privacy
आपको Setting and Privacy में click करना है.
- Account
इसके बाद आपको Account में click करना है.
- Closing Your LinkedIn Account
Closing Your LinkedIn Account में click करना है.
- Reason delete your link din account
इसमें आपसे एक reason पूछा जायेगा की आप क्यों अपने link din के account को delete करना चाहते है इसके लिए आप किसी भी एक option में click करके next में click कर दे.
- Enter your password
आपको अब अपनी link din account का password enter करना है और फिर आपको close account में click करना है.
Note- जैसे ही आप इस Process को Complete कर लेंगे उसके बाद ये कुछ time बाद आपके LinkedIn profile को delete करने के लिए कुछ time लेगा.
आशा करती हु की आज की Post How to Delete LinkedIn Account Permanently आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Android phone से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.
इन्हें भी जरुर पढ़ें
Import or Export Bookmarks in Mozilla Firefox
Import/Export Favourites in Edge browser
Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?
How to Change Linkdin Email Address?
Instagram step by step tutorial in Hindi(जाने instagram का इस्तेमाल किस किस तरह से कर सकते है)