HomeBOB Mobile BankingUPI Registration: How to Create UPI id in M-connect (BOB)

UPI Registration: How to Create UPI id in M-connect (BOB)

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप UPI के द्वारा Payment कर सकते हैं “UPI Registration: How to Create UPI id in M-connect (Bank of Baroda)”

इस Post में हम आपको बतायेंगे की आप लोग Bank of Baroda का Official मोबाइल app जिसका नाम है M-Connect plus में कैसे अपना UPI registration कर सकते हैं और कैसे किसी को भी Payment transfer या receive कर सकते है. आप चाहे तो QR code स्कैन करके भी payment कर सकते हैं.

अगर आप लोग भी UPI के द्वारा payment करना चाहते है तो आज का ये article आपके लिए ही है. इस article में हम आपको एक एक Step करके बतायेंगे.

UPI Registration Step By Step

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

  1. Launch M-Connect app

    सबसे पहले आपने M-connect app को launch कर लेना है.
    अगर आपने Bank of Baroda app में अपना account पहले से activate नही किया है तो आप पहले इस How to Activate & Use Bank of Baroda M-Connect Plus Mobile Banking (New) link में click करके Mobile banking को activate कर सकते हैं.

  2. Login

    इसके बाद आपको इस app में login कर लेना है.

  3. UPI

    अपने UPI account को Setup करने के लिए आपको UPI में click करना है.

  4. Verify mobile number

    इसके बाद आपसे आपके mobile number को verify करने को कहा जायेगा.
    अब आपको अपना number enter करना है और फिर submit में click कर देना है.

  5. Register mobile number

    submit में click करने के बाद आपका मोबाइल number आपको show होगा फिर आपको अपना नाम enter करने है और फिर Next में click कर देना है.

  6. Select bank name

    अब आपको अपने bank का नाम select करना है और फिर next में click कर देना है.

  7. Create UPI id

    पहले आपको अपना account select करना है.
    और फिर आपको UPI id create करनी है. आप चाहे तो आप अपने अनुसार भी UPI id generate कर सकते हैं.
    आपको कुछ UPI id suggest भी की जाएँगी अगर आप चाहे तो उनमे से भी रख सकते हैं.
    इसके बाद आपको next में click करना है.

  8. Enter Email

    अब आपको अपनी Email id enter करनी है.
    इसके बाद आपको एक Security Question select करना होगा और फिर उसका answer fill करना है.
    Terms & Conditions accept करनी होगी.
    और फिर next में click कर देना है.

  9. UPI Registration

    अब आपको एक message आएगा जिसमे आपसे कहा जायेगा की आपका UPI registration successfully हो गया है.
    और फिर आपको OK में click कर देना है.

Payment transfer & receive

Bank की किसी भी application का मुख्य काम Payment transfer या receive करना होता है. हम आपको यहा बतायेंगे की कैसे आप Payment receive और transfer कर सकते है.

Payment transfer करने के लिए 2 option होते है.

  1. Pay
  2. Scan QR code

Pay के द्वारा payment transfer करना

  1. Pay

    सबसे पहले आपको Pay में click करना है.

  2. Select method

    अब आप 2 method के द्वारा payment transfer कर सकते हैं
    1) UPI ID- UPI ID के through payment करने के लिए आपको जिसको payment करनी है उसकी UPI ID पता होनी चाहिए.
    इसके बाद आपको amount भर देना है और फिर Proceed पर click कर देना है.
    2) IFSC- IFSC के through payment करने के लिए आपको जिसको payment करनी है उसका account number enter करना होगा.
    इसके बाद आपको amount भर देना है और फिर Proceed पर click कर देना है.

Scan QR code के द्वारा payment transfer करना

  1. Scan QR code

    सबसे पहले आपको Scan QR code में click करना है.
    इसके बाद आप जिसको भी payment करना चाहते है उसके QR code को स्कैन कर लीजिये.

payment receive करना

  1. Collect

    सबसे पहले आपको Collect में click करना है.

  2. Select method

    अब आप 2 method के द्वारा payment receive कर सकते हैं
    1) UPI ID- UPI ID के through payment receive करने के लिए आपको जिससे payment receive करनी है उसकी UPI ID पता होनी चाहिए.
    इसके बाद आपको amount भर देना है और फिर collect पर click कर देना है.
    2) QR code- QR code के through payment receive करने के लिए आपको QR code generate करना होगा.

नीचे दी गयी Video के द्वारा आप इसे और अधिक विस्तार में समझ सकते हैं-

Conclusion

आशा करती हु आज की Post UPI Registration: How to Create UPI id in M-connect (Bank of Baroda) आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Bank से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to apply for Fastag using Paytm

SBI ATM/Debit Card को कैसे block करे

How to Add Multiple Bank Accounts on G-Pay (Google Pay) in Android

How to Delete Google Pay account permanently

Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

How to Delete Paytm Account Permanently in hindi

Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version