नमस्कार दोस्तों अगर आपका बैंक account बैंक ऑफ बड़ौदा में हैं और आप अपने Bank of Baroda के बैंक account को एक ब्रांच से दुसरे ब्रांच में transfer करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आजके इस पोस्ट के माध्यम से आपको सरल भाषा में बताया और समझाया जायेगा की BOB के Account को एक Branch से दूसरी ब्रांच में Online मोबाइल से कैसे transfer किया जाता हैं . पोस्ट को अंत तक पढ़ें और एक विडियो भी बनाया है इस बारे में उसे भी जरूर देखें .
2 Ways To Transfer BOB Account From One Branch To Another :-
Table of Contents
BOB में Saving बैंक Account को एक barnch से दूसरी Branch में transfer करने के 3 तरीके हैं :-
1.) Transfer BOB Account From One Branch to Another Using InterNet Banking :- अगर आपके पास अपना Inatenet Banking Access है तो आप Internet Banking का इस्तेमाल करके अपने Bob Account को दूसरी किसी ब्रांच में Transfer करने की Request भेज सकते हैं .
2.) Transfer BOB बैंक Account Using ब्रांच Visit :- अगर आप ब्रांच में जाकर account transfer करना चाहते हैं तो आप ब्रांच में जाकर Account Transfer Form भर कर अपने बैंक Account को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में transfer करवा सकते हैं .
3.) Transfer BOB Account to Another Branch Using Mobile Banking :- अगर आप अपने BOB Saving account को एक branch से दूसरी barnch में transfer करना चाहते हैं तो आप BOB की Mobile Banking App (BOB World) का इस्तेमाल करके भी कर सकते हैं जिसके Steps आपको नीचे बताये गए हैं :-
Steps to Transfer Bank of Baroda Bank Account From One Branch to another
Account Transfer करने केलिए नीचे दिए हुए steps fOLLOW करें
- Login to BoB Mobile Banking App BoB World
सबसे पहले आपको Bank of Baroda की NEW Official Mobile Banking App BOB World में Login करना होगा .
- Search for Service Request
फिर आपको BOB World App में Service Request या Request Service का Option मिलेगा उसे आपने ढूँढना है और फिर आपको Account Transfer करने की Service केलिए बैंक को Request भेजनी है जो आपको Request Service के अन्दर ही मिलेगा .
- Select Request for Saving Account Transfer
फिर आपको Request for Saving Account Transfer को select करके अपने उस बैंक account को select करना है जिसे आप दूसरी ब्रांच में ट्रान्सफर करना चाहते हैं और साथ ही आपको उस बैंक ब्रांच को भी select करना हैं जहाँ आप अपना account transfer करना चाहते हैं , जैसा आपको नीचे दिए हुए विडियो में देखने को मिल जायेगा .
- Enter Your MPIN (Transaction PIN) and Confirm
फिर आपको अपना MPIN enter करना है और Account Transfer को Confirm करदेना हैं और फिर आपको एक Refrence Number मिलेगा उसे लिख लेना हैं
- Submit Account Transfer Application to New Branch with Reference Number
फिर आपको 30 दिन के अन्दर -अन्दर अपनी New Branch में जाना है और वहां अपने KYC Document और Address proof के साथ एक Application देनी है जिसमे आपका Reference Number होना चाहए . और फिर आपका Account ब्रांच कर्मचारी द्वारा नई ब्रांच में transfer कर दिया जायेगा . Application का Format और step by step विडियो Tutorial नीचे दिया गया हैं
Account Transfer Application Letter of Bank of Baroda in Hindi
सेवा में, श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय बैंक ऑफ़ बरोदा, शाखा का नाम शाखा का पता :- XXXX विषय :- बचत बैंक खाते को आपके शाखा ……(अभी का शाखा का नाम)…… से नई शाखा ……(नई शाखा का नाम)…… में ट्रान्सफर करवाने हेतु आवेदन महाशय, सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……(आपका नाम)…… है | मेरा खाता संख्या 1222555XXX2 ……(आपका बी. ओ. बी. खाता संख्या लिखे)……, कस्टमर आई. डी. 5895XX678 ……(आपका कस्टमर आई. डी.)…… आपके शाखा ……(अभी का शाखा का नाम)…… में है | मैं पहले पुराने पते में रहता था लेकिन अब नये पते में सिफ्ट होगया हूँ | ……(अपने सिफ्ट होने का करण लिखे)…… अभी मेरा नया पता ……(आपका नया पता लिखे)…… हो गया है | इसलिए में अपने खाते को आपके शाखा ……(नया शाखा का नाम)……, शाखा का कोड ……(नया शाखा का कोड)…… में ट्रान्सफर करवाना चाहता हूँ | मैंने बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग App (BoB World) से Online Transfer की Request भेज दी हैं जिसका Reference no. नीचे दिया गया हैं . अतः श्री मान से अनुरोध है की मेरा खाता जितनी जल्दी हो सके ट्रान्सफर करने की कृपा करें | Reference No :- XXXXXXXXXXXX आपका विश्वासी :- XXXXXX हस्ताक्षर XXXXXX नाम :-XXXXXX खाता संख्या :-XXXXXX कस्टमर आई. डी. :-XXXXXX मोबाइल नंबर :-XXXXXX
BOB का Bank Account दूसरी Branch में कैसे Transfer करे मोबाइल Banking से Step by Step Video
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग को और अच्छे से सीखना और समझना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बनाई गई इन सभी videos को देख सकते हैं या इन सभी POsts को पढ़ भी सकते हैं :-
wah
Azamgarh
1
244850153833
Aashif
Hii
Hii
Main Guru Ram se New Delhi apna account transfer karna chahta hun bank off badauda