नमस्कार दोस्तों , अगर आप अपने नए Bank of Baroda के Atm का Pin Generate करना चाहते हैं या फिर पुराने atm का pin बदल कर नया पिन set करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे या विडियो को देख कर steps को follow करके अपने BOB ATM का पिन set कर सकते हैं (Note :- अगर आप अपने मोबाइल से Bank of Baroda के New Atm केलिए Apply करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को follow करें (Virtual + Physical Debit Card)).
Steps to BoB Atm PIN Generation Mobile से
बैंक ऑफ बड़ौदा में Atm / Debit Card का Pin set / Generate करने केलिए आपके Mobile में बैंक ऑफ बड़ौदा की Mobile banking Application Bob World Application होनी चाहए और अगर आप Mconnect (Old App) से Bob World (New App) में switch करना चाहते हैं तो ये विडियो देखए और bob world में login कर लें .
Time needed: 2 minutes
BoB World App में Login करें अगर आप अपने BOB ATM का पिन generate करना चाहते हैं तो
- Bob World में लॉग इन करने के बाद आपको नीचे Menue में Cards का option दिखेगा आपने उसे select करना हैं ताकि आप अपने BOB cards को Manage कर सकें.
Cards को select करते ही आपको Debits cards Section में भेज दिया जायेगा जहाँ से आप अपने (Virtual + Physical Debit Card) को manage कर सकते हैं .
- फिर आपको Set Debit Card PIN का option मिलेगा उसे select कर लें
Set Debit Card PIN का option select करते ही आपको अपने account से जरी वो सभी atm/debit card दिख जायेंगे और आपने अपने उस atm कार्ड को select करना हैं जिसका पिन आप set करना चाहते हैं या change करना चाहते हैं .
- फिट आपके Bank of Barod Account में Registered mobile नंबर में एक OTP आएगा और उस Otp को Enter कर दें .
OTP verify होने के बाद आपको नया पिन set करने का option मिलेगा .
- फिर आपने New atm Pin enter करके उसे Reenter करना हैं .
फिर आपको आपका MPIN (Transaction PIN) enter करना है , बस होगया आपके नए बैंक और baroda के atm का पिन set और पुराने atm का पिन चेंज कर रहे हैं तो वो भी होजायेगा और आपके पास successfull का message आजायेगा .