HomeAxis Bank Internet Banking Indian Digital Rupee क्या हैं और कैसे काम करेगा ?

[CBDC] Indian Digital Rupee क्या हैं और कैसे काम करेगा ? [The Digital Rupee (e₹)]

चलो CBDC (Central Bank Digital Currency) Digital Rupee (e₹) को Points में जानते हैं :-

1.) CBDC एक Digital रूप में Indian Currency हैं जिसे भारत में Reserve Bank of India द्वारा (1 Dec 2022 को) जारी किया गया हैं जिसे The Digital Rupee (e₹) कहा जायेगा.

2.) CBDC को अभी भारत के 4 बड़े सहरों (Mumbai, New Delhi, Bengaluru, and Bhubaneswar.) में कुछ चुनिन्दा ग्रुप्स केलिए Pilot Project के रूप में Lunch किया गया है, ताकि आम जनता इसका इस्तेमाल Retail में करे और सरकार को Feedback मिल सके की इसे पुरे देश में कब लागु करना है और इस से आने वाली समस्याओ को कैसे सुलझाया जाये.

3.) जैसे बहोत सारे देश Digital Currency में भिन्न भिन्न प्रकार के Experiment कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार भारत सरकार भी पीछे ना रहकर Digital युग में Digital Currency में Experiment कर रही हैं ताकि इसे Stable और Sustainable बना सकें .

4.) भारत सरकार अपने नागरिकों को Digital Financial Services देने में विश्व में पीछे नहीं रहना चाहती इसी लिए भारत सरकार ने RBI के साथ मिलकर 1 Dec 2022 को भारत की Central Bank Digital Currency Digital Rupee (e₹) को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में launch कर दिया हैं .

CBCD-Digital-Rupee-Image-icon
CBDC Digital Rupee

5 .) Digital Currency में आप लोग ठीक उसी आत्मविश्वास और विस्वास के साथ लेन-देन कर सकते हैं जैसा की आप Physical Rupees (Issued by RBI) के नोटों के साथ करते हैं .

6.) Indian Digital Currency का इस्तेमाल करने केलिए आपको एक बैंक App की जरुरत पड़ेगी पैसा भेजने और Receive करने केलिए .

Digital Rupee Transfer Example Image

7.) Digital Currency में Transaction करना Easy , Fast , Secure , Cheap यानि सस्ता होता हैं .

8.) RBI द्वारा Digital Rupee बनाने से Physical Rupee को छापना , संभालना , मैनेज करने की जो Cost आती हैं वो भी बचेगी. जो Indian Economy को financial Inclusion की और लेजयेगा .

9.) Digital Rupee or e-Rupee isn’t linked to cryptocurrency by any means.

10.) Digital Rupee or digital currency सिर्फ एक और तरीका हैं cash/paper money की तरह जो Digital form में हैं .

11.) क्या Digital Rupee Blockchain technology पर आधारित हैं ? उत्तर :- नहीं .

12.) 1 Digital Rupee = 1 Cash Rupee (Paper या Coin).

13.) Digital Rupee को अभी कहाँ कहाँ Launch किया गया हैं ? उत्तर :- Mumbai, New Delhi, Bengaluru, and Bhubaneswar.

14.) क्या Digital Rupee और Cryptocurrency एक जैसे हैं ? उत्तर :- नहीं। Digital Rupee और Cryptocurrency दो अलग-अलग चीजें हैं और किसी भी तरह से एक दूसरे से जुड़ी नहीं हैं।

Digital Rupee को इस्तेमाल कैसे करेंगे :-

Digital Rupee का इस्तेमाल करने केलिए आपको अपने बैंक की App में जाना होगा और वहां से अपने बैंक को Digital Rupee की Request भेजनी होगी और जैसे ही बैंक Approve करता हैं वैसे ही आपके Digital Wallet में उतने Rupees की Digital Currency credit होजाएगी जितनी आपने request की थी . और फिर आप अपने digital वॉलेट से digital Currency में भुक्तान कर सकते हैं . किसी के account में या कुछ खरीदने के बदले (Example :- UPI).

UPI Payment System vs Digital Rupee Currency :-

S.NoUPICBDC Digital Rupee (e₹)
1.) Unified Payments InterfaceCentral Bank Digital Currency
2.) पैसे एक बैंक account से दुसरे बैंक account में जाते हैं एक Digital Wallet से दुसरे के Digital Wallet में जायेंगे.
3.) फ़िलहाल Transaction करना फ्री हैं पता नहीं क्या है (हम Use करके Update करेंगे)

How to Invest in Digital Rupee ?

CBDC Indian Digital Rupee के फायदे :-

1.) Transaction Settlement केलिए बैंक का Involvement ख़त्म होजायेगा , क्यूंकि Mobile App to Mobile Wallet Transfer होना है (Using Gateway/Server).

2.) Paper की बचत होगी (Unofficial नोट्बंदी).

3.) Corruption कम होगा . क्यूंकि हर Transaction Tracable होगा .

4.) नकली नोट और उसका कारोबार कम ख़त्म होगा या कम होगा . (नकली नोटों के खिलाफ ये एक प्रकार की technological लडाई भी है )

RBI Official Video On Launch Date :- India’s Central Bank Digital Currency – Retail (e₹-R) Pilot :-

इसे भी पढ़ें :-

[SBI] Forgot UserName & Password YONO (Net Banking) ? Reset Now

[3 Ways] Register & Activate BoB Mobile Banking [BOB World]

सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version