नमस्कार दोस्तों अगर आप अपने Axis Bank Account का mini statement या फिर full, Custom statement pdf file में निकलना सीखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , तो आप नीचे तक इस पोस्ट में दिए steps (या video) को follow करके अपने axis बैंक की statement निकाल सकते हैं :-
Steps to Download Axis Bank Account Statement in Mobile :-
Step 1 .) सबसे पहले आपके अपने मोबाइल फ़ोन में Axis बैंक की Mobile Banking Application में login करना हैं .
Step 2.) Login करने के बाद आपको Home Screen पर Quick Links के अन्दर Account का Option मिलेगा आप उसको Select कर लें ,जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हो :-
Step 3.) फिर आपको आपके वो सभी axis बैंक Accounts दिख जायेंगे जितने भी आपके account से लिंक हैं और आप उस account को select करें जिसका statement या mini statement आप देखना या download करना चाहते हैं , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हो :-
Step 4 .) फिर आपको अपने उस Axis account में हुए पिछले कुछ transactions दिख जायेंगे और साथ ही साथ नीचे आपको 2 Option देखने को मिलेंगे :-
A.) View Statement :- अगर आप अपने axis बैंक की statement को सिर्फ और सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन में देखना चाहते हैं तो आप View statement को select करें और फिर बताये की आप अपने axis बैंक acount की statement को किस date से किस date तक देखना चाहते हैं , या पिछले कितने समय की देखना चाहते हैं और फिर View statement को select कर लें . जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :- Note :- आप Maximum 180 दिन की statement अपने मोबाइल में देख सकते हैं :-
B.) Download Statement :- अगर आप अपने axis बैंक account की statement को अपने मोबाइल phone में या फिर अपनी ईमेल id में download करना चाहते हैं तो फिर आप download statement को select कर लें , और फिर अपनी आवश्यकता के हिसाब से date या टाइम select कर लें और फिर नीचे दिए Download statement या ईमेल statement को select कर लें , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
How to Download Axis Bank Statement in Mobile App [PDF / Email] Axis Bank Statement Kaise Nikale Video:-
अगर आप अपने दुसरे बैंक Account की Statement को Download करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए posts को follow कर सकते हैं :-
How to Download BOB Bank Statement | बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले ? BoB World Custom Date
SBI YONO App se Account Statement Kaise Nikale | एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें मोबाइल में
SBI YONO Lite App se Account Statement Kaise Nikale | SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें मोबाइल मे
Sbi Internet Banking Se Statement Kaise Nikale | एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
SBI में SMS Missed Call से Balance / MiniStatement कैसे चैक करें ? (SBI Bank Balance Check)
Statment