दोस्तों क्या आपका बैंक account axis बैंक में हैं और अब आप अपने axis बैंक की home ब्रांच को बिना बैंक जाये घर बैठे अपने मोबाइल से चेंज करना चाहते हैं , तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं क्यूंकि आजके इस Post के माध्यम से मैं आपको Axis Bank Account Transfer from One Branch to Another का Step by Step Process बताने वाला हूँ . तो इस Post को अंत तक follow करके आप भी अपनी ब्रांच चेंज कर लें :-
इसे भी पढ़ें :- BOB का Bank Account दूसरी Branch में कैसे Transfer करे मोबाइल से
Steps to Transfer Axis Bank Account to Another Branch Through Mobile App :-
Time needed: 2 minutes
Process to change home branch in axis bank
- Open Axis Bank Mobile App on your Mobile Phone and Login तो Your Account
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Axis Mobile App को खोल लें , और अपने Account में Login कर लें .
- Now Select View more from Quick Links Or Hit More Option from Bottom right corner
फिर आपको More Option को select करना हैं जो Bottom Right corner पर दिया गया हैं , जैसा की आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं :-
- Now Select “Other Services” from Service Section
फिर आपको Services के अन्दर Other Service के Option को select करना हैं , जैसा आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं :-
- Now from Quick Service Request Select “Change of home Branch” Option
फिर आपको “Change Of Home branch” के option को select करना है , जैसा आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं :-
- Now you need to Confirm / Update Your Address
अब आपके पास 2 Case आते हैं :-
1.) अगर आपका Address बदल गया हैं और आप उसे Update करना चाहते हैं तो आपको Change Address को select करना हैं और फिर आपको अपना Aadhar Card या Driving License या Voter Id Card को select करना होगा और आगे बढ़ना होगा .
2.) अगर आपका Address Same हैं उसमे कोई बदलाव नहीं हुआ है तो आप Confirm Address को Select करेंगे , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :- - Now Select The Branch From The Given List
अब आपको आपकी City में जितने भी Axis बैंक की Branchhes होंगी उसकी लिस्ट देखने को मिलेंगी और आपने उस Branch को Select करना है जिसमे आप अपना Axis Bank Account Transfer करना चाहते हैं , जैसा आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं
इसे भी पढ़ें :- Axis Bank Account Statement / Mini Statement निकाले मोबाइल से