HomeAndroid App TutorialsHow to View your Notification History on Android (एक साथ सभी Apps...

How to View your Notification History on Android (एक साथ सभी Apps के)

नमस्कार दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते हैं जी जब आप गलती से अपने मोबाइल में आने वाले सभी apps के notification (Whatsapp notification , Gmail notification, Facebook Notification) को swipe left/right करके dismess कर देते हैं और वो notification आपके लिए important होता हैं और आप उसे दोबारा देखना चाहते हैं, या अपने मोबाइल में आने वाले सभी apps के notification एक साथ देखना चाहते हैं बिना किसी third party app install करे तो फिर आप भिल्कुल सही जगह आये है , इस पोस्ट को नीचे तक पढ़ते रहए या विडियो देख लीजये और जान लीजये की मोबाइल में आने वाले notification को कैसे दोबारा देखें:-

What is Notification Log On Android mobile phone and How it Works ?

Notification Log :- Android Mobile (Operating System) में जितनी भी Apps आपके mobile में कोई भी notification भेजती हैं उन सभी की entery (records) notification Log में save होते हैं और अगर आपको उन सभी notification को एक साथ एक बार में access करना है तो आपको उस notification log App (System App) को access करना होगा और फिर आप उन सभी notifications को देख सकते हैं और उस notification का content देख सकते हैं .

नोट :- Notificatio Log App एक System App होती हैं जो Custom Operating system (एंड्राइड) में तो मिलता ही है लकिन कुछ मोबाइल manufacturing company में आपको ये option हो सकता हैं देखने को ना मिले क्यूंकि वो कंपनी इस feature को अपने users को देना नहीं चाहती या कुछ और लकिन अगर आपको फिर भी notification लोग को access करना है या फिर record करना है तो आप किसी Third party app का इस्तेमाल करके कर सकते हैं .

How To Access Notification Log In Android Mobile Phone :-

Time needed: 1 minute

Notification Log App एक system app है जिसे बिना किसी third party app के सिर्फ system Widget के द्वारा Access किया जासकता हैं :-

  1. Access System Widget

    सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की home screen में आकर अपने डिस्प्ले को कुछ समय केलिए press करना है और फिर आपको एक widget का option दिखेगा आपने उसे select करना हैं

  2. Add Notification Log Widget

    जैसे ही आप widget select करेंगे फिर आपको नीचे को स्क्राल करना है और Settings को ढूंढ कर उसे select करना है और फिर आपको Notificatio Log का Option दिखेगा उसे select कर लें . और आपके home screen में Notificatio Log app आएगा उसे launch करें

  3. Launch Notification Log App

    जैसे ही आप notification log app को launch करेंगे तो फिर आप अपने मोबाइल में आने वाले उन सभी notification को देख सकते हैं जिन्हें आपने dismiss किया होगा . ज्यादा जानकारी और step by step process केलिए नीचे दिए हुए विडियो को देखें :-

How to View your Notification History on Android | Mobile में सभी Apps के Notifications एक साथ देखे Video:-

सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version