Friends आज की इस post में हम आपको सीखेंगे “Amazon account को Permanently delete कैसे करें“
यदि आपने कुछ ऐसा Order किया है जिसे आप किसी को Show नही करना चाहते हैं. या फिर आपने कुछ ऐसा Order किया हो जिसे आप खुद ही कभी नही देखना चाहतेl, या आपके पास Amazon के 2 account है और आप चाहते है की आप एक account को delete कर दें और इसीलिए आप अपने account को delete करना चाहते है. Amazon से Purchase की हुई history को delete करने के लिए Amazon account को Permanently delete करना ही एकमात्र Option है.
अगर आप भी किसी भी कारण से amazon account को delete करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये Steps को follow कर सकते है.
Delete Amazon account permanently
- Open Chrome browser
सबसे पहले Chrome browser को Open करना है.
- Desktop Site
इसके बाद आपको Menu bar में click करना है और फिर Desktop Site में click करना है.
- Search Amazon
आपको Search bar में Amazon.in Search करना है.
- Let us help you
पहले आपको नीचे को scroll करना है और फिर help में click करना है.
- Browse help topics
Customer Service में आपको click करना है और फिर Contact us में click करना है.
- Want to chat now or get a call from us
Contact us में click करते ही आपके सामने एक page open होगा. जिसमे आपको 2 option show होंगे.
अगर आप Customer Service वालो से Chat में बात करना चाहते है तो 1st option choose करे और अगर आप Call पर बात करना चाहते है तो 2nd option choose करें. - Other queries and feedback
आपके सामने अब एक Page Open जिसमे आपको बहुत से option show होंगे जिन्हें आपको fill करना है.
1. Other queries and feedback में click करना है.
2. अपने account को delete करने के लिए जो issue भी आप select करना चाहते है उसे select कर ले.
3. select Issue details- Close my account - How would you like to Contact us
पहले Language select करनी है. और फिर आपको phone में click कर देना है.
- Average Wait- less than 1 minute
Phone में जैसे ही आप click करेंगे उसके 1 minute के अन्दर अन्दर आपको call आएगी और फिर आपसे पूछा जायेगा की आपको क्यों account बंद करना है. आपको इसका कोई कारण देना है. इसके बाद आपको कुछ time बाद एक message आएगा जिस number से आप account use कर रहे है. फिर आपका account delete कर दिया जायेगा.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
How to Deactivate Facebook Account in Android?
How to Deactivate Facebook on Computer?
Import/Export Favourites in Edge browser?
Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?
Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?
Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?