Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की PVC आधार card क्या है “Aadhar PVC Card- what is aadhar PVC card“
आप लोग जानते ही होंगे की आजकल Aadhar card कितना ज्यादा Important हो चूका है. अगर आपके पास आधार कार्ड नही है तो आपके बहुत से काम रुक जाते है. अब आधार की Official Website ने नये आधार यानि की आधार PVC को पेश किया है. ये आधार कार्ड प्लास्टिक का होगा इसमें आपको Lamination करने की भी कोई आवश्यकता नही होगी.
आपने देखा होगा जो आपका पहले का aadhar card होता था. वो आधार कार्ड आपका कभी पानी में गिर जाए तो खराब हो जाता था या फिर कही फट ना जाए इस चीज़ का आपको हमेशा डर बना रहता होगा. उस आधार कार्ड में आपको lamination करना पड़ता था लेकिन आज UIDAI Aadhar card की Online Website आपके लिए PVC aadhar card लेकर आई है. इस post में हम आपको बतायेंगे की PVC आधार card होता क्या हैं.
प्लास्टिक आधार कार्ड क्या है
कुछ Time पहले ही आधार की Official Website UIDAI(Unique Identification authority of India) ने Aadhar Card का New Design Aadhar PVC Card को पेश किया है. इस Card में Security Features के साथ Photograph, Demographic Details के साथ साथ Digitally Sign Secure QR Code भी होगा.
PVC आधार card को प्लास्टिक आधार कार्ड कहते है.
Aadhar की Official Website में बताया गया है की अगर आपका Mobile Number Aadhar Card में Registered नही है तो इस Card के लिए आप Online Order दे सकते है.
Aadhar PVC कार्ड Order करने के लिए आपको 50 रुपए का भुगतान करना पड़ता है.
अब सिर्फ Aadhar PVC ही Identity के रूप में अनिवार्य होगा
आप में से बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें इस बात का भी डर लग रहा होगा की क्या अब सिर्फ आधार PVC card ही अनिवार्य है.
UIDAI ने साफ-साफ कहा है की आम लोगो की Problem को देखते हुए आप Identity के रूप में अपने aadhar कार्ड, E-Aadhar, Aadhar Letter, M-Aadhar कुछ भी Use कर सकते है.
और अगर आप पीवीसी आधार कार्ड download करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये link में जाकर click कर सकते है.
प्लास्टिक आधार कार्ड (आधार पीवीसी) कैसे बनवाये?
आशा करती हु की आज की Post Aadhar PVC कार्ड- what is aadhar PVC कार्ड आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Aadhar card से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इन Post को भी जरुर पढ़ें-
How To Change Name/ Surname in Aadhar Card Online in Hindi ?
E-Voter Id Card Online Download Step by Step Process|
Download Digital Voter id Card Online?
How to delete Quora account permanently