HomeFacebook AppHow to Create Facebook Page on Android Phone

How to Create Facebook Page on Android Phone

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Facebook Page को Android phone की help से कैसे create कर सकते हैं. “How to Create a Facebook Page on Android Phone”

जैसा की हम सभी जानते है की Facebook एक popular Social Networking Site है. जिसमे आप अपने friends, family member के साथ post को share कर सकते है. face book के द्वारा अब आप अपने Business को आसानी से प्रचार और प्रसार भी कर सकते हैं.

ये तो आप जानते ही होंगें की आजकल Facebook इतना ज्यादा popular हो चूका है की बच्चों से लेकर बूढों तक लोग Facebook को पसंद करने लगे हैं. ज्यादातर लोगों को Facebook के बारे में सिर्फ यही जानकारी होती है की face book में आप Photos, Videos share कर सकते है या फिर अपने friends या family member से बातचीत कर सकते है. आप में से बहुत ही कम लोगों को पता होगा की आप Facebook के द्वारा अपने business का प्रचार और प्रसार भी कर सकते हैं. और वो भी बिना पैसे खर्च किये क्योंकि आज के time पर face book एक ऐसा platform बन चूका है जहा पुरे देश की आधे से ज्यादा आबादी face book में उपलब्ध है.

Facebook page के द्वारा आप अपने business का प्रचार प्रसार कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे की इसे कैसे create करते हैं. तो आज की इस post में हम आपको यही बतायेंगे की कैसे आप अपने Android phone की help से ही Facebook page create कर सकते है.

Create a Facebook Page Step by Step process

इसके लिए आपको नीचे दिए गये steps को follow करना होगा तो आइये शुरु करते हैं.

  1. Open Facebook app

    सबसे पहले आपको Facebook app को open करना है.

  2. Menu bar

    इसके बाद आपको Menu bar में click करना है.

  3. Pages

    click pages.

  4. Create

    अब आपको Create में click करना है. इसके बाद Get Started में click करना है.

  5. Steps Complete

    इसमें आपको 4 Steps complete करने होंगे.
    1: सबसे पहले आप अपने page का name जो रखना चाहते है वो रख ले.
    2: आपका business किस category का है वो select करना होगा.
    3: अगर आपके business से related कोई वेबसाइट है तो उस website का link दे दें. otherwise I don’t have a website में tick कर दें.
    4: अब आपको अपने page के लिए profile picture, cover picture add करनी है.
    और फिर last में आपको done में click कर देना हैं.

  6. Facebook page create

    इसके बाद आपका Facebook page create हो जायेगा.

आशा करती हु की आज की Post How to Create Facebook Page on Android Phone आपको समझ में आ गयी होगी. अगर आपको इस post से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें-

Delete Facebook messages from both side at Once

block someone in messenger without blocking in Facebook

How to Delete WhatsApp Status

How to Delete WhatsApp Group

Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version